रांची डेस्क : राजधानी रांची स्थिति बड़ा तालाब से बरामद शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान सुखदेवनगर निवासी लारेब आरिफ के रूप में हुई है। वह चार दिनों से अपने घर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाना दर्ज कराया था। उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह बड़ा तालाब से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसे कोतवाली पुलिस ने तालाब से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया था तथा उसकी पहचान की कोशिश की जा रही थी।
पुलिस हर पहलू पर कर रही है जांच
इस संबंध में कोतवाली डीएसपी ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछ्ताछ कर रही है। पुलिस घटना के हर बिंदु पर विस्तारपूर्वक छानबीन कर रही है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस मृतक के परिजन व उसके मोबाइल से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor