हजारीबाग डेस्क : जिले से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में एक मिडिल स्कूल के सहायक शिक्षक पर विद्यालय की छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सहायक शिक्षक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानें, क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौपारण थाना क्षेत्र के एक मध्य विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही विद्यालय के सहायक शिक्षक राजकुमार प्रजापति पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिक में बताया गया है कि 4 जनवरी को छात्रा स्कूल गई थी। इस दौरान आरोपी सहायक शिक्षक ने उसे कंप्युटर कक्ष में बुलाया। कंप्यूटर कक्ष में जाने के बाद आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद छात्रा छूटकर किसी तरह बाहर आ गई। बाहर आने के बाद सहायक शिक्षक ने उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर जान मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा विद्यालय से घर लौट आई तथा डर से उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।
मां को सुनाई आपबीती
जब 6 जनवरी को छात्रा की मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा तो डरी-सहमी छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया। जब मां ने उसे जबरन स्कूल भेजने का प्रयास किया, तब छात्रा ने अपनी सारी आपबीती अपनी मां को बता दी। पूरी घटना जानने के बाद छात्रा के परिजन विद्यालय पहुंचे और इस संबंध में सहायक शिक्षक से पूछ्ताछ की तो आरोपी सहायक शिक्षक भड़क गया और उसने परिजनों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। आरोपी परिजनों को भी जान मारने तथा केस में फंसाने की धमकी देने लगा, जिसके बाद छात्रा व उसके परिजनों द्वारा थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
इस मामले में चौपारण थाना प्रभारी शंभू नन्द ईश्वर ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त होने के बाद पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं पीडि़ता को धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है। पुलिस मामले की अग्रतर छानबीन कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor