रांची डेस्क : विगत दिनों रांची में हुए कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या की जिम्मेदारी प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिया है। टीएसपीसी के उत्तरी दक्षिणी सीमांत ज़ोनल कमेटी के अभिषेक द्वारा जारी इस प्रेस विज्ञप्ति में कोयला व्यवसायी की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए उस पर कई आरोप लगाए गए हैं। प्रेस विज्ञप्ति ने टीएसपीसी ने कहा है कि कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव के पास संगठन का पैसा बकाया था, जिसे जमा करने के लिए उसे चेतावनी दी गई थी। साथ ही उसे क्षेत्र में कोयले के काम को बंद करने के लिए कहा गया था। परन्तु अभिषेक श्रीवास्तव ने न तो संगठन का पैसा वापस किया और ना ही काम को बंद किया था। इसलिए उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। प्रेस विज्ञप्ति में नक्सली संगठन ने संगठन का पैसा बकाया रखने वाले सभी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिनके पास संगठन का पैसा बाकी है, वे यथाशीघ्र संगठन का पैसा वापस जमा कर दें। वहीं विज्ञप्ति में रामगढ, रांची, चतरा, हजारीबाग व लातेहार के में काम करने वाले सभी ट्रांसपोर्टरों, सभी ठेकेदारों आदि को संगठन से बात करके ही काम करने का करने की चेतावनी दी गई है।
Author: Shahid Alam
Editor