रांची डेस्क : राजधानी रांची के पुलिस लाइन रोड स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय के बाथरूम में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। दरअसल आत्महत्या करने वाले युवक नीतेश को उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के मामले में पकड़ा था। उत्पाद विभाग की कस्टडी में ही उसने खुदकुशी कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग टीम को शनिवार देर शाम को अवैध शराब बिक्री करने के आरोप में एक युवक नितेश को हिरासत में लिया था। उसे उत्पाद विभाग कार्यालय के हाजत में रखा गया था। कुछ देर बाद उसे बाथरूम जाने की इच्छा हुई तो मौके पर मौजूद कर्मी ने उसे बाथरूम जाने दिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोले जाने पर उत्पाद विभाग के कर्मियो को जब शक हुआ तो उन्होंने बाथरूम का दरवाज़ा खोला। अंदर का मंजर देख कर उत्पाद विभाग के कर्मियों के होश उड़ गए। नितेश ने बाथरूम में लगे हुक में फंदा लगा कर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
युवक के आत्महत्या करने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विभाग के कर्मी युवक को सदर अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत युवक नीतेश को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Author: Shahid Alam
Editor