चतरा डेस्क (मामून रशीद) : चतरा जिले की पुलिस क प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध bdi कामयाबी हाथ लगी है। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में आगजनी और हिंसा करने वाले प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर और सक्रिय सदस्य को हथियार, गोली, नक्सली पर्चा, मोबाइल आदि के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने रविवार को अपने कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के पानी टैंकर में आग लगाने एवं मारपीट करने के मामले का हुआ उद्भेदन
इस संबंध में एसपी ने बताया कि विगत् 25 दिसंबर 2023 को टण्डवा थाना के होन्हे गांव में नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते आनन्द एन्ड सिरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के साईट पर पानी टैंकर में आग लगा दिया था एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट किया था। पुलिस ने जांच के उपरांत घटना के 13 दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल नक्सलियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार, क्या हुआ बरामद
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर आदेश कुमार गंझू उर्फ प्रभाकर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके अलावा पुलिस ने संगठन के सक्रिय सदस्य लालदेव कुमार गंझू, पिन्टु कुमार गंझू, राजेश कुमार गंझू उपेन्द्र कुमार गंझू उर्फ भोला को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में से चार लोग जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव निवासी है, जबकि उपेन्द्र कुमार गंझू उर्फ भोला टंडवा थाना क्षेत्र के गारंगलोइया, बड़कीतरी गांव निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर एक 0.315 बोर का राईफल, 02 देशी पिस्टल, 0.315 बोर का 05 राउंड जिन्दा गोली, 9 एमएम का 03 राउंड जिन्दा गोली, 01 एयर पिस्टल, विभिन्न कम्पनियों का 06 मोबाईल फोन, 02 धारदार चाकू, 18 नक्सली पर्चा, एक लाल रंग का मार्कर और काला एवं चितकबरा रंग का बैग बरामद किया है।
आगजनी समेत कई कांडों में शामिल थे गिरफ्तार नक्सली
पुलिस कप्तान ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर आदेश कुमार गंझू उर्फ प्रभाकर एवं सक्रिय सदस्य उपेन्द्र कुमार गंझू उर्फ भोला, लालदेव कुमार गंझू, पिंटू कुमार कोयला व्यवसायियों एवं निर्माण मजदूरों के लिए भय एवं आतंक का पर्याय बन गया था। उन्होंने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित रेलवे पुल निर्माण कंपनी के पोकलेन मशीन में आग लगाने की घटना में ये लोग शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor