Home » झारखंड » पलामू » पलामू : झारोटेफ की प्रखंड इकाई गठित, नवीन प्रखंड अध्यक्ष तथा अभिलाषा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा मनोनीत

पलामू : झारोटेफ की प्रखंड इकाई गठित, नवीन प्रखंड अध्यक्ष तथा अभिलाषा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा मनोनीत

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखण्ड मुख्यालय के मेन रोड स्थित सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में पेंशन संरक्षण परिचर्चा सह सांगठनिक पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन के प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष लाल बिहारी यादव, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय मुख्य प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष मनोज मेहता, संगठन सचिव अजय कुमार थे।

फेडरेशन के हरिहरगंज प्रखंड इकाई का हुआ पुनर्गठन

बैठक में निर्वाची पदाधिकारी जिला सचिव विनय कुमार, दीपक कुमार तथा पर्यवेक्षक जिला महिला अध्यक्षा डॉ पुष्पलता कुमारी व पुजा कुमारी की उपस्थिति में फेडरेशन के हरिहरगंज प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया गया। इसमें नवीन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष तथा अभिलाषा कुमारी को महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्षा मनोनीत किया गया। इसके अलावा संरक्षक डॉ अजय राय, प्रखंड सचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, ओम कुमार, प्रभाकर राम, मीडिया प्रभारी हरिद्वार कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी प्रणव कुमार, अंकेक्षक दिलीप कुमार, प्रवक्ता डॉ ओरेंद्र यादव को बनाया गया। वहीं महिला प्रकोष्ठ के सचिव पद पर किरण कुमारी मेहता, उपाध्यक्ष अनुपम कुमारी, अंजली कुमारी, संयुक्त सचिव ममता कुमारी, सलमा लकड़ा, कार्यकारिणी सदस्य सविता कुमारी का चयन किया गया। साथ ही राजेश कुमार को पलामू जिला संयुक्त सचिव के पद पर मनोनित किया गया।

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि पेंशन संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एनपीएस की राशि का समायोजन तथा सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अजय कुमार राय ने की तथा संचालन डॉ ओरेंद्र कुमार ने किया । इस अवसर पर जिला संरक्षक राकेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राम उपेंद्र पांडे, मीडिया प्रभारी संजय कुमार यादव, अभिषेक राज, संजय कुमार, डॉ राजकुमार, गोपाल शरण राणा, राजकुमार दास, युगल रविदास, अर्जुन राम, पंकज कुमार, राकेश कुमार, अब्दुल कलाम आजाद सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!