गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : भाजपा सांसद विष्णु दयाल राम रविवार को क्षेत्र में चल रहे एनएच-98 सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को केंद्र की मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को बताया। सांसद ने बताया कि इस सड़क के लिए क्षेत्रवासियों की 20 साल पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने एनएच-98 में हरिहरगंज से पड़वा मोड़ तक और रेहला फोरलेन बाईपास सड़क निर्माण कराने के लिए लोकसभा में मामला उठाया था। इस मामले पर एसएफसी की बैठक हुई और दोनों प्रोजेक्टों पर फाइनेंशियल कमिटी की मुहर लग गई। सांसद बीडी राम ने बताया कि एनएचएआई के द्वारा एनएच-98 पर सिलदाग मोड़ से बिहार बॉर्डर तक फोरलेन बनाया जाना है। हालांकि एनएचएआई ने पूर्व में इसके लिए टेंडर निकाला था, लेकिन केंद्र सरकार ने उक्त सड़क को भारत माला प्रोजेक्ट से बाहर कर दिए जाने के कारण टेंडर रद्द कर दिया। बावजूद इसके एनएचएआई के क्षेत्रीय इकाई ने उक्त सड़क को महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय सड़क बताते हुए भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग की है। गौरतलब है कि एनएच-98 बिहार राज्य को यूपी के साथ छत्तीसगढ़ को जोड़ती है। इस कारण सड़क पर वाहनों का बहुत ज्यादा लोड रहता है। हरिहरगंज व छत्तरपुर में सड़क संकरी होने से सदा जाम की स्थिति बनी रहती है। वर्तमान में एनएच 98 पड़वा मोड़ से बिहार बॉर्डर तक एनएच डिविजन के द्वारा टू लेन विथ पैक्ड सोल्डर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। थोड़ा सा कार्य अधूरा है। उक्त सड़क के पूरा होने के बाद एनएचएआई उसके सिलदाग मोड़ से बिहार बॉर्डर तक के भाग को टेकओवर करेगा। भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत होते ही फोरलेनिंग के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ फॉरेस्ट क्लियरेंस का कार्य होगा। तब टेंडर निकलेगा और कार्य जल्द शुरू होगा। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय, ईश्वरी पांडेय, धनंजय तिवारी, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, सुरेंद्र राम, अशोक सोनी, सुधीर सिन्हा उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor