Home » झारखंड » पलामू » पलामू : मुरमा ने जीता तीसीबार प्रीमियर लीग सीजन फर्स्ट चैंपियनशिप का खिताब

पलामू : मुरमा ने जीता तीसीबार प्रीमियर लीग सीजन फर्स्ट चैंपियनशिप का खिताब

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखण्ड के कुटमू खेल मैदान में खेले गए प्रखंड स्तरीय सीमित ओवर के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुरमा की टीम ने बंदला की टीम को हराकर तीसीबार प्रीमियर लीग सीजन फर्स्ट चैंपियनशिप का खिताब पर कब्जा जमा लिया।रविवार संध्या में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि और विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विकास दुबे ने विजेता और उप विजेता टीम को क्रमशः विनर और रनर ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार और खेल सामग्री आदि प्रदान कर दोनों टीम के कप्तान सहित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रारंभ में आयोजन प्रमुख और तिसीबार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी इदरीश अंसारी और आयोजन समिति के अन्य कई सदस्यों ने मुख्य अतिथि विकास दुबे सहित मंचासीन अतिथि जिप प्रतिनिधि अरविंद सिंह, कुटमू पंचायत के मुखिया अरविंद पाल आदि को माला पहनाकर बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्य अतिथि विकास दुबे ने विश्रामपुर के पूरे विस क्षेत्र में सुव्यवस्थित खेल मैदान नहीं होने पर क्षोभ जताया। साथ ही उन्होंने अपने सामर्थ्य से यथासंभव खेल मैदान को दुरुस्त करने और खिलाड़ियों को अपेक्षित सहयोग करने का संकल्प जताया। इस क्रम में उन्होंने अफसोस जताया कि 40 वर्षों से विश्रामपुर का विकास दो राजनीतिज्ञ के बीच सिमटा रह गया। केवल स्वांतः सुखाय का खेल वर्षों से चलते रहने से जनता का दुःख-दर्द सुनने तक का इनके पास समय नहीं रहा है। मौके पर विकास दुबे ने विकास के लिए सही चेहरे का साथ देने का खेल मैदान में मौजूद सैंकड़ों लोगों से अनुरोध किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!