देवघर डेस्क : जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई है। इस मामले में नाबालिग लड़की के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। घर से गायब नाबालिग लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर रांगा गांव निवासी प्रमोद तुरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
क्या है मामला
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री रात को अपने कमरे में सो रही थी। लेकिन दूसरे दिन सुबह वह घर से गायब थी। कुछ देर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका कहीं पता नहीं चल सका। खोजबीन के दौरान ही परिजनों को पता चला की रांगा गांव निवासी प्रमोद तुरी नामक युवक नाबालिग लड़की को परेशान करता था। लड़की ने इस बाबत युवक के परिजनों से भी इसकी शिकायत की थी। पिता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक ने गलत नीयत से बेटी का अपहरण कर लिया है। उन्होंने पुलिस से बेटी को बरामद करने तथा आरोपी के विरुद्ध उचित कारवाई करने की गुहार लगाई है।
Author: Shahid Alam
Editor