चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के मोक्तमा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई-माओवादी 8 जनवरी 2008 को स्वर्गीय इंद्रदेव प्रसाद सिंह की हत्या ने कर दी थी। उनकी 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके पुत्र जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, चतरा के शिक्षक कुमार चंदन व अन्य बेटों ने मोकतमा गांव में असहाय ग्रामीणों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच 200 दो सौ कंबल का वितरण कर अपने दिवंगत पिताज को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर कुमार चंदन के बड़े भाई नरेश सिंह और अनुज ने भी मोक्तमा में कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के मौके पर अवधेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, मुकेश कुमार और मोक्तमा के ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor