नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखण्ड के कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने प्रखण्ड कॉर्डिनेटर विमलेश मेहता पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। इस संबंध उन्होंने पलामू पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर न्यायोचित कारवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में प्रार्थी संजीव सिंह ने विगत 20 दिसंबर को प्रखण्ड कॉर्डिनेटर विमलेश मेहता के द्वारा ग्रामीणों ने अबुआ आवास के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये की अवैध उगाही प्रखंड के सेमरी गांव में घूम-घूमकर किए जाने का जिक्र किया है। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह को दिए जाने पर, उन्होंने इस संबंध में प्रखण्ड कॉर्डिनेटर विमलेश मेहता से पूछताछ किया तो प्रखंड को ऑर्डिनेटर झूठे मुकदमे में फंसाने का धमकी देते हुए विमलेश मेहता ने उंटारी रोड थाना में जाकर मेरे विरुद्ध झूठा मुकदमा में दायर करवा दिया। वह अपनी बात को लेकर आवेदन देने उंटारी रोड थाना गए तो थाना प्रभारी ने मेरा आवेदन लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने पुलिस महानिरीक्षक के पास आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह किया है। इस मामले की जांच करने पहुंची पुलिस निरीक्षक प्रियंका आनंद को ग्रामीणों के समक्ष मामले की तहकीकात किया तो दोनों के बीच केवल आपसी विवाद होने की बात सामने आई है।
Author: Shahid Alam
Editor