नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत पास के राजगुरवा पहाड़ के वनोपज से अच्छादित रमणीक स्थल पर स्वर्णकार संघ विश्रामपुर के तत्वावधान चौथा वनभोज कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। इसमें सौ से अधिक विश्रामपुर अंचल के स्वर्णकार परिवार के छोटे-बड़े सदस्यों ने सामूहिक वनभोज का आनंद उठाया। वहीं छोटे बच्चे-बच्चियों ने खूब मौज मस्ती और सैर सपाटा किया। वहीं दोपहर के लजीज निरामिष भोजन के पूर्व सामूहिक बैठक के प्रारंभ में स्वर्णकार समाज ने अपने आराध्य नरहरि महाराज के तस्वीर पर संघ के अध्यक्ष बिगन सोनी, संरक्षक रधुनाथ सोनी की अगुआई में माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पितअर्पित किया। इस अवसर स्वर्णकार समाज की एकजुटता, उत्थान और बेटियों के उच्चतर शिक्षा में अपेक्षित सहयोग का संकल्प लिया गया।इस क्रम में स्वर्णकार समाज के 50 वरिष्ठजनों और मानिंद तथा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को प्रभावी बनाने में युवा सत्यम सोनी, अवधेश सोनी, गोपाल सोनी, सरजू सोनी, राकेश सोनी, अरुण सोनी, ललन प्रसाद सोनी, सीताराम आर्य, रामचंद्र सोनी, उमेश सोनी, संजय सोनी, शिव सोनी आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई। उत्तरार्ध में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

Author: Shahid Alam
Editor