गिरीडीह डेस्क : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक आज एक बड़ा हादसा टल गया। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में स्कूल वैन व ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह हुआ है। हादसे में स्कूल वैन और ऑटो दोनों के चालक घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि वैन में सवार सभी स्कूली बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। महज कुछ बच्चों को मामूली चोट लगी है।
घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेंगाबाद स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान डोमापहाड़ी मोड़ के पास घना कोहरा होने के कारण सामने से आ रहे ऑटो से वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कूल वैन सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरा, वहीं दुर्घटना में ऑटो भी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तत्काल बेंगाबाद पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने फौरन मौके पर पहुंच कर घायल दोनों चालकों को इलाज के लिए बेंगाबाद स्थित सीएचसी भेजा। वहीं स्कूल वैन से बच्चों को भी सुरक्षित निकाल कर चिकित्सकीय जांच के लिए सीएचसी भेजा गया। हालांकि बच्चों को ज्यादा चोट नहीं लगी है। स्कूल वैन में सवार अधिकतर बच्चे बेंगाबाद इलाके के ही रहने वाले बताए जाते हैं।
Author: Shahid Alam
Editor