Home » झारखंड » लोहरदगा » लोहरदगा-गुमला सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों का उत्पात, माइंस में काम करने वाले पांच वाहनों में लगाई आग

लोहरदगा-गुमला सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों का उत्पात, माइंस में काम करने वाले पांच वाहनों में लगाई आग

लोहरदगा डेस्क : लोहरदगा व गुमला जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। सोमवार की देर रात में खुद को भाजपा माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बताने वाले नक्सलियों ने पांच वाहनों में आग लगा दी है। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी। पुलिस नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

दो मोटर साइकिल से पहुंचे छ: नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम

लोहरदगा व गुमला जिले के भैंसबथान माइंस में बॉक्साइट उत्खनन का काम किया जाता है। यहां पर दर्जनों वाहनों की मदद से बॉक्साइट उत्खनन व परिवहन का काम चलता है। सोमवार को माइंस में काम करने के बाद सभी वाहनों को लोहरदगा व गुमला जिले के सीमावर्ती घाघरा थाना क्षेत्र के सत्कोनवा के पुराने पुलिस पिकेट के पास खड़ा किया गया था। इस बीच देर रात दो मोटरसाइकिल से पहुंचे छ: नक्सलियों ने अपने आप को भाकपा माओवादी का सदस्य बताते हुए सभी वाहन चालकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। नक्सलियों ने वहां पर खड़े तीन हाइवा, एक पिकअप वाहन और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सभी हिंडाल्को कंपनी के भैंसबथान बॉक्साइट माइंस में काम करने वाले वाहन थे।अगलगी की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वाहन चालकों को अपने कब्जे में लेकर कुछ दूर ले गए तथा उन्हें धमकी देकर छोड़ दिया। इसके बाद वाहन चालकों ने ही पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल कारवाई करने में जुट गई।

क्या कहना है एसपी का

घटना के संबंध में लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि घटना लोहरदगा और गुमला के सीमावर्ती इलाके के घाघरा थाना क्षेत्र में हुई है। संबंधित थाना की पुलिस मामले की अग्रतर कार्रवाई कर रही है। नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!