रांची डेस्क : नववर्ष-2024 में झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक आज यानि 9 जनवरी को दिन 4:00 बजे से शुरू होगी। प्रोजेक्ट भवन में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में राजधानी रांची के हरमू फ्लाई ओवर, रांची स्मार्ट सिटी में होटल ताज के निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है।
487 करोड़ रुपये से 3.528 किलोमीटर लंबे हरमू फ्लाई ओवर का होगा निर्माण
आज होनेवाली कैबिनेट की बैठक में जिस हरमू फ्लाई ओवर के प्रस्ताव पर निर्णय लिए जाने की संभावना है, वह 3.528 किलोमीटर लम्बा होगा। फोरलेन के इस फ्लाई ओवर का निर्माण 487 करोड़ रुपये की लागत से होगा। फ्लाई ओवर का निर्माण कांके रोड स्थित एसीबी कार्यालय से शुरू होगा। फ्लाई ओवर रातू रोड चौराहा एलिवेटेड कॉरिडोर को ऊपर से पार करते हुए सहजानंद चौक तक जाएगा। सहजानंद चौक पर फ्लाई ओवर से एक रैंप हरमू चौक की ओर काफी आगे तक और दूसरा कडरू जाने वाले रास्ते पर उतरेगा। यहां से फ्लाई ओवर पर चढ़ने की व्यवस्था होगी। फ्लाई ओवर का एक रैंप हरमू रोड पर भी रातू रोड चौराहा से पहले गौशाला के पास उतरेगा, ताकि पिस्का मोड़ और रातू रोड की ओर आने-जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके। पिस्का मोड़ व रातू रोड की ओर जानेवाले लोग गोशाला के पास फ्लाई ओवर से उतर कर आकाशवाणी से पहले रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ सकेंगे।
स्मार्ट सिटी में बनेगा फाइव स्टार होटल ताज
आज होने वाले कैबिनेट बैठक में पेश होने वाले महत्वपूर्ण प्रस्तावों में से एक स्मार्ट सिटी में होटल ताज का निर्माण भी है। स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप द्वारा फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के लिए भेजा गया है। प्रस्ताव में बताया गया है कि पांच एकड़ जमीन में होटल ताज का निर्माण होगा।
Author: Shahid Alam
Editor