Home » झारखंड » चतरा » चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 489 करोड़ रुपये राजस्व की हुई वसूली : डीएमओ

चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 489 करोड़ रुपये राजस्व की हुई वसूली : डीएमओ

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिला खनन कार्यालय चतरा ने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 489 करोड़ 77 लाख रुपये के रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है। उक्त जानकारी चतरा जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने दी है। खनन पदाधिकारी दास ने बताया कि कोयला से 450 करोड़, बालू से 16 लाख, कार्य विभागों से 10 करोड़ 20 लाख, जुर्माना से 52 लाख 91 हजार 948 रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोयला लदे 28 वाहन जब्त किये गये हैं। इस संबंध में 17 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 31 पत्थर लदे वाहन जब्त किये गये हैं और 110 बालू वाहन जब्त किये गये हैं। कुल अब तक 169 वाहन जब्त किये गये हैं। खनन पदाधिकारी दास ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष दिसंबर तक में चार करोड़ एक लाख 41 हजार रुपये की पत्थर से राजस्व वसूली हुई थी। जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 14 करोड़ 51 लाख 97 हजार रुपये राजस्व की वसूली हो चुकी है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!