चतरा डेस्क (मामून रशीद) : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में चतरा जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 26-सिमरिया एंव 27-चतरा (अ0 जा0) अंतर्गत ईवीएम एवं वीवीपैट के जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के दोनों चतरा व सिमरिया अनुमंडल कार्यालय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है। यह कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा तक चालू रहेगा।
मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से लोगों को किया जायेगा जागरूक
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से चतरा एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, हाट-बाजार आदि स्थानों पर ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से 23 फरवरी 2024 तक संचालित होगा।
Author: Shahid Alam
Editor