गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड के मदनपुर निवासी नरेश ठाकुर के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले राष्ट्रीय नाई महासभा की छत्तरपुर इकाई ने स्थानीय लोगों के साथ सोमवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला। जुलूस प्रखंड कार्यालय के समीप से शुरू होकर मुख्य पथ से गुजरते हुए थाना चौक पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध चरम पर है। पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। मृतक नरेश के भाई उमेश ने कहा कि बीते 24 दिसंबर शाम को थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हत्या के नियत से उसके भाई को मार कर उंटवा नाला के पास अरहर खेत में फेंक दिया गया था। वे सैलून बंद कर घर जा रहे थे। राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिर बेहतर इलाज के लिए डाक्टर ने रिम्स रांची भेज दिया, जहां इलाज के दौरान 25 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। दाह संस्कार के बाद मृतक नरेश की पत्नी मुन्नी देवी द्वारा थाना सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस हत्याकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया गया है। परंतु पुलिस द्वारा अभी तक कोई करवाई नहीं की गई है। इस दौरान समाज के लोगों ने एकजुट होने का आह्वान किया। चेतावनी दी कि यदि हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को नाई समाज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। जुलूस में जेएमएम नेता रंजीत जयसवाल फंटूश, समाज सेवी अरविंद गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा, माले नेता कपिलदेव प्रजापति, राष्ट्रीय नाई महासभा छतरपुर इकाई अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर, महासचिव विनोद ठाकुर, उपाध्यक्ष बच्चन ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु ठाकुर, सचिव सरयू ठाकुर, उमेश ठाकुर, प्रवेश ठाकुर, धनंजय ठाकुर, सुरेश ठाकुर, रामनंदन ठाकुर, बसंत ठाकुर सहित काफी संख्या में स्थानीय महिला व पुरुष शामिल थे
Author: Shahid Alam
Editor