Home » झारखंड » पलामू » छतरपुर विधायक पुष्पा देवी के काफिले पर हमला, बाल-बाल बची विधायक

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी के काफिले पर हमला, बाल-बाल बची विधायक

पलामू डेस्क : जिले के छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक पुष्पा देवी के काफिले पर ट्रक चालक संघ के लोगों ने उग्र होकर हमला कर दिया है, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बॉडीगार्ड के भी घायल होने की सूचना है। उल्लेखनीय है कि छत्तरपुर थाना क्षेत्र मे एनएच-98 को ट्रक चालक संघ ने हिट एण्ड रन कानून के विरोध में मंगलवार की सुबह से ही जाम कर दिया था। इसी बीच छतरपुर विधायक पुष्पा देवी नौडीहा बाजार क्षेत्र से वापस लौट रही थी। विधायक के काफिले को देखकर जाम लगानेवाले ट्रक चालक उग्र हो गए और काफिले पर ईट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान विधायक के साथ पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार भी गाड़ी में मौजूद थे। विधायक और पूर्व सांसद अपने काफिले के साथ किसी तरह जान बचाकर वहां से बाहर निकले। उग्र चालकों ने कई बसों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

क्या कहा विधायक ने 

घटना के संबंध में विधायक पुष्पा देवी ने बताया कि वह किसी कार्यक्रम में छतरपुर गई थी। जाम की सूचना मिलने पर वह नौडीहा बाजार चली गई। रास्ते से उन्होंने एसपी ऑफिस से बात की तो एसपी ऑफिस से जाम हट जाने की सूचना दी गई, जिसके बाद वे लौट रही थी। जैसे ही उदयगढ़ मोड़ के पास पहुंची, करीब 20-25 की संख्या में अज्ञात लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। जिसमें वे व उनके काफिले में शामिल सभी लोग बाल-बाल बच गए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!