धनबाद डेस्क : जिले के लोयाबाद गडे़रिया निचितपुर स्थित दुर्गा मंदिर मैदान के पास एक युवक ने ब्लेड से अपने गर्दन को काट लिया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक गर्लफ्रेंड के वीडियो कॉल बात कर रहा था, इसी दौरान उसने ब्लेड से अपने गर्दन को काट लिया। युवक की पहचान 22 वर्षीय अजीत महतो के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए तत्काल गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
नशे की हालत में काटा गर्दन
गंभीर रूप से घायल युवक के भाई अरुण महतो ने बताया की भाई ने नशे की हालत में खुद के गर्दन को काट लिया है। गर्दन काटने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया, जिसकी सूचना मिलने पर हम दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, तथा उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि उसने अपने गर्दन को क्यों काटा है, इसका सही कारण अबतक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि वह एक लड़की से प्रेम करता था, जिसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार था। उल्लेखनीय है कि अजित के परिवार की हालत ठीक नहीं है। उसके पिता दिलीप महतो मजदूरी करते हैं।
Author: Shahid Alam
Editor