चतरा डेस्क (मामून रशीद) : प्रशासन की ओर से सभागार के सभा कक्ष में नियुक्ति पत्र समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चयनित 20 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुडने वाले नक्सलियों के परिवारों को भूमि पट्टा स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य देखभाल योजना के लाभार्थियों को चेक सहित कई परिसंपतियों का वितरण किया गया।
शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता, अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाएं : श्रम मंत्री
उलेखनीय है कि झारखंड आवासीय विद्यालय कान्हाचट्टी एवं मयूरहंड में 22 रिक्त सीटों के विरुद्ध 19 नवचयनित टीचर्स एंव कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 14 रिक्त सीटों के विरुद्ध 01 नवचयनित टीचर्स, कुल 20 चयनित टीचर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। देश के भविष्य को आकार देने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं स्किल्ड करके उन्हें लगातार रोजगार से जोड़ रही है। आनेवाले समय में भी हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त ने पौधा भेंट कर किया मंत्री सत्यानंद भोक्ता का स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर जिले के उपायुक्त अबू इमरान ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता का स्वागत पौधा भेंट कर किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश यादव उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor