चतरा डेस्क : झारखंड प्रदेश के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोगता बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। इस दौरान मंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भोगता समाज के संगठन बाण सिंह भोगता समाज विकास संघ की ओर से चतरा के हेरु नदी तपेज स्थित निर्वाणा रिसोर्ट में आयोजित वनभोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्रम मंत्री का संघ के जिला अध्यक्ष सरोज गंझू ने गुलदस्ता देकर ढोल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया।
समाज के उत्थान के प्रति जीवन समर्पित : श्रम मंत्री
मौके पर भोक्ता मौके पर भोक्ता समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि आज भी हमारे समाज का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। हम समाज उत्थान और विकास के लिए सतत् प्रयासरत हैं। भोक्ता समाज के उत्थान के लिए हमारा जीवन समर्पित है। समाज के लोगों को सहयोग मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब भोगता समाज एक सुदृढ, सुव्यवस्थित और शिक्षित समाज के रूप में जाना जाएगा।
बच्चों की शिक्षा प्रति सजग हो समाज के लोग
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा के बिना इंसान वर्तमान परिवेश में विकास नहीं कर सकता है। ऐसे में हमें हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है। राज्य सरकार बच्चों को शिक्षित और स्किल्ड बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। समाज के लोग आगे आकर उन योजनाओं का लाभ लें और अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे अपना भविष्य बेहतर बना सकें। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप समाज के कर्णधार हैं। आप शिक्षित और स्किल्ड हो कर राज्य व देश में ऊंचे पदों तक पहुंचे ताकि समाज के लोग आप पर गर्व कर सकें। बच्चों और युवाओं के उत्थान व उनक प्रयास से ही समाज का उत्थान भविष्य में संभव हो सकता है।
पारंपरिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध
भोगता समाज द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम में कई पारंपरिक गीत, संगीत और नृत्य को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान लोग मंत्रमुग्ध होकर समाज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे गीत, संगीत व नृत्य का आनंद लेते रहे। मौके पर श्रममंत्री सत्यानंद भोगता के साथ-साथ बाण सिंह भोगता समाज विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष साहेब राम भोगता, प्रदेश प्रधान महासचिव पारसनाथ भोगता, बिनोद भोगता एवं हजारों के संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor