चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल ने राजस्व वसूली, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, सरकारी भूमि के अतिक्रमण की समीक्षा को लेकर बैठक की। उक्त बैठक समाहरणालय स्थित सभागार के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में सबसे पहले जिले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। उन्होंने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो
राजस्व संग्रहण व अंचल कार्यालयों के कार्य की की गई समीक्षा
अपर समाहर्ता मंडल ने खनन विभाग, परिवहन विभाग, मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। यथाशीघ्र शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण का लक्ष्य प्राप्त करें। बैठक में म्यूटेशन, उत्तराधिकार म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिपोर्ट, भू-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, नीलाम पत्र, मुकदमा, लगान वसूली, संदिग्ध जमाबंदी समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को अभियान मोड में लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता गौतम सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनीता कुमारी, संबंधित कार्यालय के प्रधान, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor