नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : अंचल क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर कई स्थान पर मंगलवार देर रात में टायर जलाकर तथा गाड़ियों को जरिए आवागमन ठप कर देने से पड़वा मोड़ और गढ़वा के बीच में सैंकड़ों यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार से आ रहे भारी वाहन, ट्रक के अलावा इंटर स्टेट यात्री बस बुधवार शाम ढलने तक तीस किमी के रास्ते में जहां-तहां फंसे हुए हैं। वहीं बुधवार सुबह रेहला थाना के साथ विश्रामपुर पुलिस की सख्ती से रेहला के बजरंग चौक पर टायर जलाकर आवागमन बाधित किए चालक और बंद समर्थक से मौके से खिसक लिये। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक के साथ सशस्त्र पुलिस बल ने बुधवार दिन चढ़ते ही पड़वा मोड़ से रेहला कोयल नदी सड़क पुल के अपने पलामू सीमा क्षेत्र में एक घंटा के भागदौड़ कर आवागमन सामान्य करा दिए।
गढ़वा जिले के बेलचम्पा में चालकों ने लगाया जाम
पलामू पुलिस की सख्ती के बाद पलामू क्षेत्र आवागमन सामान्य है। वहीं रेहला कोयल नदी सड़क पुल पार गढ़वा जिला सड़क सीमा क्षेत्र के बेलचंपा एसआईएस चौक पर दरमी, प्रतापपुर और सीदे ग्राम से बुधवार भोर में आ जुटे दर्जनभर वाहन चालक और बड़ी संख्या में बंद समर्थक पड़ोसी राज्य के आए बड़े कंटेनर वाहन, ट्रैक्टर से एनएच को पूरी तरह जाम कर दिया। बुधवार सारा दिन बीच चौक पर खड़ा हो कर चालक नारेबाजी करते रहे।
जाम में बसों में फंसे यात्रियों को हुई परेशानी
इधर जाम में फंसे दर्जनभर इंटरस्टेट यात्री बसों में बड़ी संख्या में जहां-तहां फंसे यात्री भूखे प्यासे परेशानहाल बुधवार सांझ ढलने की आश जोहते रहे। वहीं डीएवी, फरटिया में रेहला से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस बेलचंपा जाम स्थल पर घंटो फंसी रही, जिसमें स्कूल के बच्चे भूखे-प्यासे बेहाल रहे। रेहला थाना पुलिस की सशस्त्र गशती दल की चौकसी से रेहला-पड़वा एनएच-75 पर वनवे आवागमन बहाल रहने से देर शाम तक पड़वा मेदिनीनगर, औरंगाबाद की ओर का आवागमन सामान्य रूप से जारी था।लेकिन गढ़वा जिला मुख्यालय और इसके रास्ते छत्तीसगढ़, एमपी और यूपी को जानेवाले सैंकड़ों ट्रक और अन्य भारी वाहन के अलावा दर्जन भर यात्री बस मंगलवार देर रात से बुधवार शाम ढलने तक जहां-तहां फंसे हुए थे। वहीं जाम में फंसे लोग और दर्जनों ट्रक और भारी वाहन के चालक और खलासी बिना पूर्व सूचना के केवल गढ़वा के बेलचंपा, नौजवान चौक सीदे आदि चंद जगह चंद लोगों के द्वारा किए गए सड़क जाम और उसपर गढ़वा पुलिस प्रशासन के मुकदर्शकवाले रवैया से बेहद खफा दिखे।
Author: Shahid Alam
Editor