Home » झारखंड » पलामू » राजद नेता के घर हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

राजद नेता के घर हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के बनसपति गांव निवासी राजद नेता रंजीत पासवान के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने 8 हजार नगद, सोना व चांदी का आभूषण की चोरी कर ली। इस संबंध में राजद नेता ने हरिहरगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज कराई है। सूचना के बाद हरिहरगंज थाना के एस‌आई प्रकाश गुप्ता, एएसआई संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन किया। बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात घर के पीछे से अज्ञात चोर आंगन में घुस आया। साथ ही कमरा में रखा हुआ बक्सा सहित 8000 नगद, सोना का दो बाली, एक लौंग, चांदी का लॉकेट, पायल लेकर भाग गया। पुलिस ने चोरों द्वारा फेके गए बक्सा तथा कपड़ा को घर के पश्चिम दिशा स्थित ईख तथा सरसों के खेत में बरामद किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!