Home » झारखंड » पलामू » पलामू : भारतीय जनजाति परिषद ने आदिम जनजाति बोर्ड का गठन करने को लेकर किया प्रदर्शन

पलामू : भारतीय जनजाति परिषद ने आदिम जनजाति बोर्ड का गठन करने को लेकर किया प्रदर्शन

गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : भारतीय जनजाति परिषद ने बुधवार को आदिम जनजाति बोर्ड का गठन करने सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। परिषद के अध्यक्ष शांति देवी के नेतृत्व में जुलूस निकालकर परहिया कोरवा आदि आदिम जनजाति समुदाय के सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। प्रदर्शन के उपरांत बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से वन अधिकार अधिनियम 2006 और 2008 के तहत वन पर आश्रित परिवार को 5 एकड़ जमीन का पट्टा देने, आदिम जनजाति मजदूर, किसान और आदिवासी को जल, जंगल व जमीन से बेदखल करना बंद करने, आदिम जनजाति बोर्ड का गठन करने, पेंशन योजना से वंचित आदिम जनजाति परिवार को पेंशन देने, आदिम जनजाति को राशन उपलब्ध कराने, सभी प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने, आदिम जनजाति परिवार के बेरोजगार छात्र-छात्राओं की सीधी नियुक्ति करने, वंचित लोगों को बिरसा आवास योजना का लाभ देने, निशुल्क बिजली देने, एससी एसटी एक्ट को कड़ाई से लागू करने, प्रत्येक प्रखंड में आदिम जनजाति सुविधा भवन का निर्माण करने, मनरेगा में मजदूरी दर 600 रुपए करने, भुइयां जाति के लिए महाबोर्ड का गठन करने, राशन कार्ड से प्रति व्यक्ति 15 किलोग्राम अनाज देने आदि मांग सरकार से किया गया है। प्रदर्शन में परिषद के केंद्रीय महासचिव संदीप कुमार बैगा, रमाशंकर बैगा, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ बैगा, विजय बैगा, कमलेश परहिया, सीताराम बैगा, सहित काफी संख्या में आदिम जनजाति समुदाय के महिला पुरुष मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!