पश्चिमी सिंहभूम : जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में भाकपा माओवादी नक्सलियों अपने ही पूर्व साथी की गोली मारकर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने जिले के नक्सल प्रभावित समठा ईचापीढ़ी गांव में मंगलवार की रात में निर्माणाधीन पुल के नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पूर्व नक्सली नेल्सन भेंगरा के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि नेल्सन भेंगरा पूर्व में नक्सलियों का ही साथी था। दो माह पूर्व हुई वह जेल से छूटकर आया था और मुख्यधारा से जुड़कर अपना गुजर बसर कर रहा था। जेल से छूटने के बाद वह एक निर्माणाधीन पुल में नाइट गार्ड के रूप में काम कर रहा था।
अचानक पहुंचे नक्सलियों ने पहले पीटा, फिर मार दी गोली
मंगलवार की शाम में प्रत्येक दिन की तरह वह अपने घर से खाना खाने के बाद ड्यूटी के लिए चला गया था। रात में लगभग 10:30 बजे नक्सलियों का एक दस्ता अचानक वहां आ पहुंचा और पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद नक्सलियों ने नेल्सन भेंगरा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नक्सली मौके पर नक्सली पर्चा व पोस्टर फेंक कर वहां से चले गए। पर्चा में नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है तथा नेल्सन भेंगरा पर मुखबिर होने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Shahid Alam
Editor