Home » झारखंड » पलामू » पलामू : टीएसपीसी नक्सलियों ने झोलाछाप चिकित्सक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

पलामू : टीएसपीसी नक्सलियों ने झोलाछाप चिकित्सक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

पलामू डेस्क : जिले से टीएसपीसी नक्सलियों द्वारा एक झोलाछाप चिकित्सक पर फायरिंग की घटना सामने आई है। मामला पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह गांव की है। टीएसपीसी के उग्रवादियों ने झोलाछाप ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार को लक्ष्य कर गोली चलाई, लेकिन घटना में वे बाल-बाल बच गए। घटना गुरुवार दिन के 3:30 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

पहले नाम-पता पूछा, फिर चला दी गोली

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झोलाछाप चिकित्सक ग्रामीण मनोज कुमार सरईडीह बाजार स्थित अपनी तथाकथित क्लीनिक के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच दिन के करीब 3:30 बजे टीएसपीसी के दो उग्रवादी वहां पहुंचे और उनसे ही उनका नाम व पता पूछने लगे। हालांकि इस दौरान मनोज कुमार ने अपनी पहचान को जाहिर नहीं होने दिया। लेकिन इसी दौरान उग्रवादियों ने हथियार निकाल लिया। हथियार देख कर मनोज कुमार भागने लगे। उन्हें भागता हुआ देखकर उग्रवादियों ने उन पर तीन राउंड गोली चला दी। हालांकि भागने के क्रम में वे गिर गए, जिससे उन्हें मामूली रूप से चोट लगी है। लेकिन फायरिंग में उन्हें गोली नहीं और वे बाल-बाल बच गए।

लेवी को लेकर दिया गया है घटना को अंजाम

घटना के संबंध में अबतक मिली जानकारी के अनुसार लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। चूंकि झोलाछाप ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार तथाकथित रूप से अपना क्लीनिक चलाने के साथ-साथ ठेकेदारी भी करते हैं। उनसे टीएसपीसी ने पूर्व में लेवी की मांग की थी, जिसे नहीं देने के बाद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

घटना के संबंध में नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है। मामले में टीएसपीसी नक्सलियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!