गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-98 फोरलेन पर सुखनदिया नहर के पास बुधवार की देर शाम कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के धनीबिगहा गांव निवासी चालक प्रमोद यादव बाल-बाल बच गया। वहीं ट्रक दो टुकड़े होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कोयला लदा ट्रक मेदिनीनगर की ओर से औरंगाबाद (बिहार) की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रक खाई में पलट गया। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। ट्रक में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, विनय ठाकुर उर्फ टिंकू और थाना स्टाफ उपेंद्र विश्वकर्मा ने घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया है।

Author: Shahid Alam
Editor