राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : स्थानीय थाना के समीप एनएच-98 पर स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक पर लदे करीब सौ लीटर अवैध शराब को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भांवर गांव निवासी सुरेश बैठा के पुत्र अनुज कुमार बैठा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि एएसआई संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान पैशन प्रो बाइक (जेएच 03डी-9424) पर लदा एक ट्यूब में 80 लीटर महुआ शराब तथा दूसरे पैशन प्रो बाइक (बीआर 26 एल-4237) पर बोरी व कार्टून में लदे 180 एमएल टंच स्ट्रॉन्ग शराब के 40 बोतल और टनाका मार्का 180 एमएल के 60 बोतल देशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब झारखंड से बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। शराब तस्करी में संलिप्त गिरफ्तार युवक तथा एक अज्ञात पर कांड संख्या 07/24 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Shahid Alam
Editor