पलामू डेस्क : राज्य सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सिटी बजाओ-उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को लेकर गुरुवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चे सुबह में सिटी बजाते हुए स्कूल पहुंचे। जिला मुख्यालय के सदर प्रखण्ड के साथ-साथ पांकी, चैनपुर, निलांबर-पितांबरपुर, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज, हैदरनगर छतरपुर, पड़वा, पाण्डु, पाटन, तरहसी, मनातू, नौडीहा बाजार सहित सभी प्रखंडों में अभियान के पहले दिन सुबह 9:30 बजे सीटियों की आवाज गूंजती रही। इस दौरान बच्चे प्रभात फेरी के रूप में सिटी बजाते हुए स्कूल जाते हुए दिखाई पड़े।
हरिहरगंज व पिपरा में भी सिटी बजते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
इधर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर गुरुवार को हरिहरगंज और पीपरा प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में छात्र अपने घर से सीटी बजाते हुए विद्यालय पहुंचे। इस अभियान का उद्देश्य विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाना है। इस दौरान स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कटैया, सरसोत, तेंदुआ, खड़गपुर, सुलतानी, मध्य विद्यालय खाप कटैया, विशुनपुर, मध्य विद्यालय, हरिहरगंज, डेमा, पिपरा प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय बभंडी, पिपरा बाजार, मध्य विद्यालय कलीपूर, मसूरिया, सहित विभिन्न विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं सीटी बजाते हुए विद्यालय पहुंचे। बीपीएम रेखा कुमारी ने बताया कि इस अभियान से जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, वे स्कूल जाने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ेगी। अभियान में शिक्षक राकेश कुमार, नवीन कुमार, अब्दुल कलाम आजाद, राकेश कुमार, विनय कुमार, संतोष कुमार, युगल रविदास, मीना कुमारी, विपुल रंजन, अर्चना कुमारी, प्रणव कुमार, कृष्णा ठाकुर, पुषेण कुमार, संतोष कुमार राय, विकास कुमार पांडेय, प्रदीप कुशवाहा, नविन कुमार, करूणा निधि, रामबिहारी राम, रोहित दास, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor