लातेहार डेस्क : संगठित अपराध के खिलाफ़ लातेहार पुलिस से बड़ी सफलता हाथ लगी है। लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के छ: अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अपराधी एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया है। पूरे मामले की जानकारी लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर किया गिरफ्तार
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के कुछ अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के कर्मकटवा जंगल में इकट्ठा होकर एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना काफी संवेदनशील थी। ऐसे में सूचना मिलने के बाद तत्काल एसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार तथा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों की चार अलग-अलग टीमों ने अपराधियों के खिलाफ़ घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने छ: अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार, क्या हुआ बरामद
छापेमारी में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के लिए काम करने वाले रोहित कुमार, सुजीत कुमार यादव, मनोहर यादव, सरहुली भुईयां, इब्राहिम अंसारी और सनोज यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्टल, छ: जींद गोली, सात मोबाइल फ़ोन, दो बाइक तथा एक जियो कंपनी राउटर बरामद किया है।
व्यवसायी ने नहीं दी रंगदारी तो बना रहे हैं हत्या का प्लान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया की अमन साव गिरोह के संचालक मयंक सिंह और आशीष कुमार के इशारे पर अपराधियों द्वारा क्षेत्र में काम करने वाले व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की सूचना मिली थी। व्यवसायी द्वारा पैसे नहीं देने पर अपराधी उनकी हत्या व आग लगाने की योजना बना रहे थे। लेकिन समय पर सूचना मिल जाने के कारण पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई और अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कई अन्य कांडों में थे शामिल गिरफ्तार अपराधी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पहले भी कई कांडों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया की अगस्त माह में इन लोगों ने लातेहार के तुबेद में स्थित डीवीसी कोल प्रोजेक्ट के कंट्रोल रूम में हमला किया था और कई वाहनों को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा ये अपराधी विभिन्न रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन साइट पर हमले और वाहनों को आग लगाने में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी अपराधियों के विरुद्ध पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में कौन-कौन रहे उपस्थित
एसपी द्वारा किए जा रहे प्रेस कांफ्रेंस में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीणा, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, चंदवा थाना प्रभारी शुभम कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता, धीरज कुमार, कुबेर साहेब तथा कैलाश बाड़ा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor