Home » झारखंड » पलामू » स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर जीसीपीए कॉलेज में मनाया गया युवा दिवस

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर जीसीपीए कॉलेज में मनाया गया युवा दिवस

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छतरपुर स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असिस्टेंट प्रो अमित कुमार सिंह ने कहा ने कि स्वामी विवेकानंद के विचार केवल भारतीय समाज में नहीं बल्कि समूची दुनिया के लिए मार्गदर्शक हैं। प्रो अखिलेश कुमार सिंह कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का अनुसरण करने की आवश्यकता है। प्रो राजमोहन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और देश के सभी युवाओं को शिक्षित होना होगा तभी हम युवा को दिवस को सही कहेंगे। वहीं प्राध्यापक सूर्योदय ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। छत्तरपुर थाना के एसआई महेंद्र कुमार ने कहा कि जीवन बहुत कठिन है, इसे बेकार मत कीजिए। पढ़िए और बेहतर एवं सुखमय जीवन जीने के लिए खुद को तैयार कीजिए। प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच जीवन को नष्ट कर देती है। कॉलेज के विद्यार्थी आकाश कुमार ने कहा शिक्षा ही देश को महान बनाता है, शिक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर लाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंदु देवी ने किया। मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, राजमोहन, मुन्नी देवी, अपराजिता प्रकाश, असिस्टेंट प्रो सुनीता कुजूर, सूर्योदय कुमार, इंदु देवी, पंचम कुमार, कृष्णानंद शर्मा सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!