Home » झारखंड » चतरा » चतरा : उपायुक्त ने किया जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश

चतरा : उपायुक्त ने किया जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त अबू इमरान जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने जिले के सिविल सर्जन डाॅ जगदीश प्रसाद, जिला आरसीएच पदाधिकारी डाॅ एलआर पाठक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. मनीष लाल, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन व कार्यक्रमों की जानकारी ली।

संस्थागत प्रसव के शत्-प्रतिशत लक्ष्य को करें हासिल : उपायुक्त 

बैठक में मुख्य रूप से गर्भवती महिला की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, हीमोग्लोबिन जांच, एचआईवी जांच, कुपोषण उपचार केंद्र, एसएनसीयू, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ रोग, टीवी रोग, मलेरिया, एनसीडी स्क्रीनिंग को लेकर संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की उपायुक्त ने समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थान की बुनियादी संरचना, मानव संसाधन की उपलब्धता, पेयजल, शौचालय, एम्बुलेंस जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्वास्थ्य केंद्र में सौर ऊर्जा आधारित विद्युत आपूर्ति बाधित है, वहां संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर दुरुस्त करवाएं। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के गर्भवती महिलाओं की संस्थागत प्रसव कराने के शत्-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करें।

गर्भवती महिलाओं के पोषण को करें सुदृढ़ 

उपायुक्त अबू इमरान ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को गर्भवती महिलाओं के पोषण को सुदृढ़ करने एवं उचित परामर्श सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आंगनबाडी सेविका एवं एएनएम उपरोक्त के सन्दर्भ में ध्यान केन्द्रित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा कि कुपोषण उपचार केन्द्रों में कुपोषित बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कुष्ठ रोग से विकलांग व्यक्तियों के कल्याण हेतु एक प्रस्ताव तैयार कर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें। कुष्ठ रोग का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि आदिवासी क्षेत्रों में यदि कोई संदिग्ध बीमारी फैलती है तो सघन स्क्रीनिंग कर इलाज सुनिश्चित करेंगे। वहीं उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को भी स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता के लिया कार्य करने का निर्देश दिया।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!