नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : बीआरसी अंतर्गत संचालित 113 प्राथमिक उत्क्रमित और मध्य व स्तरोन्नत विद्यालय की मासिक गुरु गोष्ठी स्थानीय नगर परिषद के जेबी हाई स्कूल, रेहला के सभागार में शुक्रवार को हुई। इसमें मुख्य रूप से नौ बिंदुओं पर गहराई से विमर्श और निष्कर्ष का दौर घंटो चलता रहा। गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता बीपीओ मणि कुमार पांडेय ने तथा संचालन बीआरपी मनोज कुमार पाठक ने किया। इसमें विद्यालय के वर्ग कक्ष में स्विफ्ट चैट बोर्ड के बच्चों के बीच जिज्ञासा बढ़ाने के लिए निरंतर उपयोग करने का विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया। साथ ही बच्चों में पर्यावरण की सुरक्षा तथा प्रदूषण से बचाव के लिए इको क्लब प्रत्येक विद्यालय में स्थापना करने को कहा गया। इनके अलावा स्कूली बच्चों के बैंक खाता, शिशु पंजी को अंतिम रूप देने, एस ए परीक्षाफल प्रकाशन, शिक्षक-छात्र उपस्थिति का नियमित मॉनिटरिंग, शिकायत बॉक्स लगाने आदि को निर्देशित किया गया। कई विद्यालय प्रधान ने प्रभावी सुझाव दिए। शुक्रवार को आयोजित इस गुरु गोष्ठी में जेबी हाई स्कूल प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, लालकृष्ण भारद्वाज, बिनोद पांडेय, दयाशंकर वाजपेयी, कन्हाई राम, सुरेश प्रसाद, प्रमिला देवी, इरफान अहमद, सोनी विश्वकर्मा, आलोक सिंह, दिलीप पाठक, सतीश सिंहा, कामेश्वर राम, युगेश्वर सिंह, कामेश्वर पाल, आलोक पाल, दिलीप चौधरी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहयोगी शिक्षक उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor