Home » झारखंड » धनबाद » स्कूल बस ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर, ट्यूशन पढ़ाने जा रही छात्रा की मौत

स्कूल बस ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर, ट्यूशन पढ़ाने जा रही छात्रा की मौत

धनबाद डेस्क : जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र थे धनबाद-बलियापुर बाईपास के पास स्थित ढांगी मोड़ के पास एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चला रही छात्रा की मौत हो गई है। मृतका की पहचान मुस्कान गोस्वामी के रूप में हुई है। वह बीबीएम कॉलेज, बलियापुर की छात्रा थी।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्रा मुस्कान गोस्वामी अपनी स्कूटी से ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी।  इसी दौरान धनबाद-बलियापुर बाईपास के पास स्थित ढांगी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे स्कूल बस (जेएच 01 डीबी-8593) ने उसे टक्कर मार दी ,जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद स्कूल बस के चालक और खलासी दोनों मौके से फरार हो गए। जब स्थानीय लोगों की नजर मुस्कान पर पड़ी तो उन लोगो ने किसी तरह गंभीर अवस्था में उसे एसएनएमएमसीएच पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मुस्कान गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया। 

समय पर अस्पताल पहुंचाते तो बच सकती थी जान

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद स्कूल बस के चालक व खलासी दोनों फरार हो गए। यदि दोनों ने वहीं रुककर घायल मुस्कान को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। इलाज में देरी के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चालक स्कूली बच्चों से भरी बस को छोड़ कर फरार हो गए थे। यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा बस में तोड़फोड़ की जाती या बस को आग लगाया जाता तो उसमें बैठे स्कूली बच्चों का क्या होता। उसके बाद के हालात के बारे में सोच के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ग्रामीणों ने इसे साफ तौर पर स्कूल प्रबंधन और चालक व खलासी की लापरवाही बताया है। 

अपने घर की इकलौती कमाऊ सदस्य थी छात्रा

मृतक मुस्कान गोस्वामी अपने घर की एकमात्र कमाऊ सदस्य थी। उसके पिता की मौत तो वर्षों पूर्व हो चुकी है और उसका कोई भाई भी नहीं है। वह ट्यूशन पढ़ाकर किसी तरह अपने और अपनी वृद्ध मां का गुजरा चलाती थी। मुस्कान की मौत के बाद मां की देखभाल करने और परिवार का खर्च उठाने के लिए अब इस दुनिया में कोई नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय प्रबंधन व सरकार मृतका की मां को उचित मुआवजा दें। साथ ही ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन से अपने विद्यालय में उचित मानदेय पर मृतका की मां को नौकरी देने की मांग की है। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!