रांची डेस्क : राजधानी रांची से एक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह चौक के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। घटना शनिवार की सुबह लोवाडीह चौक पर स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी के मेन गेट के सामने पप्पू होटल के पास हुई है। घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Author: Shahid Alam
Editor