दुमका डेस्क : जिले से एक सात वर्षीय बस्ती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि यह घटना गत 23 दिसंबर 2023 की ही है, लेकिन पीड़िता के पिता के बाहर होने के कारण यह मामला आज निकलकर सामने आया है। मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव का है। पीड़िता को खैनी लाने के बहाने बुलाकर उसे 48 साल के व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खैनी लाने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
रामगढ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता सात वर्षीय बच्ची गली में खेल रही थी। इसी बीच वहां पड़ोस का रहने वाला जनेश्वर कुंवर पहुंचा और उसने बच्ची को पैसे देते हुए दुकान से खैनी लाने को कहा। बच्ची पैसे लेकर खैनी लाने चली गई। इस बीच जनेश्वर कुंवर अपने घर के अंदर चला गया। बच्ची खैनी देने उसके घर के अंदर गयी तो वही उसने बच्ची को पकड़ कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
घटना के बाद पीड़ित बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची और घरवालों को सारी बात बताई। चूंकि बच्ची के पिता बाहर रहते हैं। ऐसे में गांव के ही कुछ लोगों ने पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। इसी बीच बच्ची के पिता घर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें सारे मामले की जानकारी हुई। मामला जानते ही उन्होंने सीधे रामगढ थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
या कहना है थाना प्रभारी का
इस मामले को लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने बताया कि घटना 23 दिसंबर 2023 की है। परंतु हमारे संज्ञान में अभी आया है। हमें त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor