चतरा डेस्क (मामून रशीद) : अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस छापेमारी अभियान में खनन विभाग ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। खनन विभाग ने दोनों ट्रैक्टर के चालकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पुलिस इस मामले में अग्रतार कारवाई कर रही है।
अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
खान निरीक्षक राजेश हांसदा ने बताया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स, अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स और जोन स्तरीय टास्क फोर्स टीम जिले भर में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। किसी भी हालत में अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार को सदर थाना चतरा क्षेत्र अंतर्गत जोरी मुख्य मार्ग संघरी घाटी पुल के पास पुलिस केंद्रीय बल की मदद से दो बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। दोनों ट्रैक्टर में 100-100 सीएफटी बालू लोड पाया गया। जब्त दो ट्रैक्टरों में से एक का रजिस्ट्रेशन व प्लेट नंबर नहीं है। दोनों चालकों अरुण कुमार भुइयां और दिलीप भुइयां को सदर थाना, चतरा के हवाले कर दिया गया और दोनों खनिज लोड वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Author: Shahid Alam
Editor