Home » झारखंड » पलामू » एकता कप कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता ट्रॉफी पर आजाद क्रिकेट क्लब नावा बाजार ने जमाया कब्जा

एकता कप कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता ट्रॉफी पर आजाद क्रिकेट क्लब नावा बाजार ने जमाया कब्जा

पलामू डेस्क : प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद मार्केट डाक बंगला मैदान में एकता कप कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मैच स्टार क्रिकेट क्लब इटको बनाम आजाद क्रिकेट क्लब नया बाजार के बीच खेला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक तथा विश्रामपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे मौजूद रहे। मंच का संचालन मीर आरिज आलम ने किया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। उक्त मौके पर उप प्रमुख मीर खुर्शीद आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुज राम  पूर्व मुखिया दीपक गुप्ता, परमहंस अग्रवाल, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, रिंकू खान, टूर्नामेंट अध्यक्ष उस्मान खान, विश्रामपुर मुखिया संघ अध्यक्ष रोहित तिवारी, अरुण दुबे, झुनू चौबे, विजय राम, मनोज दुबे, रुपेश पांडेय, संजर शाह, विपिन यादव, राकेश कुमार चौबे, पप्पू गुप्ता  ओमप्रकाश, शौकत अली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा में आता है निखार : बिट्टू पाठक 

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पलामू जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि खिलाड़ी प्रतिभावान होते हैं। उनकी प्रतिभा में निखार टूर्नामेंट के आयोजन से आता है। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के खियालड़ियों ने आज के मैच को पूरी तरह खेल भावना के साथ खेला है। लेकिन खेल में किसी एक ही टीम की जीत होती है। ऐसे में हारने वाली टीम को दोगुने उत्साह के साथ अपने आने वाले मैच की तैयारी करनी चाहिए और अब अपनी कमियों से सीख लेकर आने वाले मैचों में जीत सुनिश्चित करना चाहिये। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को बधाई करते हुए कहा है कि आज उनके खेल का स्तर विपक्ष की टीम से बेहतर रहा, इसलिए वे कप के हकदार बने हैं। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि नावा बाजार में स्टेडियम के लिए आबंटित राशि से स्टेडियम बनाने की पहल कर यहां के नौनिहाल खिलाड़ियों को समर्पित किया जाएगा ताकि वे स्टेडियम में अपनी खेल प्रतिभा को निखार कर देश स्तर पर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

युवाओं के लिए स्टेडियम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, आशीर्वाद मिला तो युवाओं का विकास निश्चित : विकास दुबे 

वहीं विश्रामपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे ने कहा कि क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर समुचित खेल मैदान उपलब्ध नहीं है। क्षेत्र की जनता मुझे युवा समझकर आशीर्वाद दिया तो मैं क्षेत्र युवा वर्ग को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम करूंगा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहूंगा।

मुख्य अतिथि ने दिया विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी

विजेता टीम के कप्तान काशिद अली को पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू पाठक व विश्रामपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे ने विजेता ट्रॉफी, मेडल एवं नगद 11000 रुपए से पुरस्कृत किया तथा उपविजेता टीम के कप्तान उपेंद्र सोनी को उपविजेता ट्रॉफी, मेडल एवं 5100 के नगद राशि प्रदान किया।

49 रनों से जीत कर आजाद क्रिकेट क्लब ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इटको टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी आजाद क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से आक्रामक बल्लेबाज गोलू ने 113 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।जवाबी पारी में 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब इटको की टीम ने पूरे 16 ओवर खेलते हुए 213 रम बना कर ऑल आउट हो गई। ऐसे में आजाद क्रिकेट क्लब नावा बाजार ने फाइनल मैच को 49 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!