Home » झारखंड » पूर्वी सिंहभूम » रंगदारी नहीं देने पर टायर दुकानदार और उसके दोस्त को मारी गोली, पुलिस छानबीन में जुटी

रंगदारी नहीं देने पर टायर दुकानदार और उसके दोस्त को मारी गोली, पुलिस छानबीन में जुटी

पूर्वी सिंहभूम डेस्क : एक बार फिर जिले में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी है। जमशेदपुर के जुगसलाई मुर्गी चौक के पास रंगदारी नहीं देने पर एक टायर दुकानदार व उसका दोस्त को गोली मारी गई है। घटना रविवार देर रात 10:30 बजे की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने घायल टायर दुकानदार मोहम्मद मजीद और उसके दोस्त महफूज आलम को एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वर्तमान में दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायज लिया है।

क्या है घटना

घटना के संबंध में टायर दुकानदार मोहम्मद मजीद के परिजन ने बताया कि पाड़ा रोड निवासी सलीम के घर पर पार्टी थी। उस पार्टी में मोहम्मद मजीद और उसका दोस्त महफूज आलम भी गए थे। देर रात को पार्टी से निकलकर मोहम्मद मजीद अपने दोस्त महफूज को छोड़ने जा रहा था। इस बीच मुर्गी चौक के पास मुजाहिद उर्फ बबलू खान, विक्की, अल्तमश व सब्बो ने उन्हें रोका। वे मजीद से पुराने विवाद को लेकर बात करने लगे। इस दौरान उन्होंने मजीद से रंगदारी के पैसे की मांग की। मजीद के द्वारा इन्कार करने पर विक्की ने मजीद व उसके दोस्त को टारगेट कर छ: राउंड फायरिंग कर दिया, जिससे मजीद को बाएं हाथ व कमर में गोली लग गई। वहीं महफूज को दाहिने हाथ में गोली लगी। घटना को अंजाम देने के बाद चारों फरार हो गए। घायल दोनों लोगों ने फ़ोन कर अपने परिजनों अन्य दोस्तों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मजीद व बबलू खान में पूर्व से है विवाद

मोहम्मद मजीद की रेलवे फाटक के पास टायर की दुकान है। बबलू खान के बेटे विक्की और मजीद के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है। उससे पूर्व में भी रंगदारी की मांग की गई थी। वहीं मजीद के दुकान में पहले आग लगने की कोशिश भी हुई थी, जिसका आरोप विक्की पर आया था। वहीं जुगसलाई नदी के किनारे विक्की पर भी फायरिंग हुई थी, जिसका आरोप मजीद और उसके दोस्त पर आया था।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!