चतरा डेस्क (मामून रशीद)/आजाद दर्पण टीम : जिले में एक बार फिर प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी व पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ की यह घटना जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के पलामू-चतरा सीमा पर स्थित अनगड़ा जंगल में हुई है। मुठभेड़ के उपरांत सर्च के दौरान हथियार और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं।
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने इस संबंध में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि चतरा पुलिस, जगुआर और सीआरपीएफ-190 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन को लेकर अनगड़ा जंगल की ओर निकली थी। इसी दौरान अनगड़ा जंगल में टीएसपीसी के नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ टीएसपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू और जोनल कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ हुई है। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना है।
मुठभेड़ के बाद तीन हथियार, बारूद समेत अन्य सामान बरामद
एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे हैं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान दो देशी रायफल, एक .303 रायफल (कुल 03 हथियार), लगभग 02 किलो बारूद, दवा और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई है। तलाशी अभियान जारी है।
Author: Shahid Alam
Editor