Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

छत्तरपुर : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिंदू सेवा समिति द्वारा विजय तारा होटल के समीप स्थित मंदिर (मसिहानी) के प्रांगण में भव्य आयोजन किया जाएगा। उस दौरान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 21 जनवरी रविवार को 11.15 बजे पूर्वाह्न से गजानन माता धाम के उपासक चंद्रकला शरण जी के नेतृत्व में उनकी कीर्तन मंडली द्वारा श्री सीताराम नाम अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका 22 जनवरी सोमवार 11.15 बजे पूर्वाह्न में पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। समिति के अध्यक्ष उमेश जायसवाल ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहेगा। हर घर दीप जलेगा। वहीं मंदिर को वृहत तरीके से सजाया जाएगा और दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!