आजाद दर्पण डेस्क : बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी घटना सामने आई है। कार खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद चार लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ की है। एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है, जबकि तीन लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला है। जिन युवकों की मॉब लिंचिंग हुई है, वे झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पोलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
कार पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेतरिया मोड़ में जाम लगा हुआ था। इसी दौरान दुकान के सामने कार लगाने को लेकर दुकानदार व कार सवार लोगों में बहस होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि कार में सवार एक युवक मुजाहिद राईन ने पिस्टल निकालकर दुकानदार पर गोली चला दी। गोली दुकानदार को न लगकर दुकान में बैठे एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति महुली निवासी रामशरन चौहान को लग गई। स्थानीय ग्रामीण तत्काल उन्हें हॉस्पिटल लेके जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवार युवकों को इतना पीटा कि तीन की हो गई मौत
कर सवार युवक द्वारा चलाई गई गोली से स्थानीय बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में सवार पांचों युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने युवकों को इतना पीटा कि उसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को काबू में करने का प्रयास किया, जिसके बाद तीन युवकों को किसी तरह बचाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन एक युवक की रास्ते में भी मौत हो गई। वहीं दो युवकों को इलाज के लिए औरंगाबाद स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। मृतक युवकों की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र निवासी अरमान अहमद, मुजाहिद राईन व चमन मंसूरी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में वकील अंसारी व अजित शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा शामिल हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।
मेला देख रहे कर लौट रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक मकर संक्रांति का मेला देखने पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार कार (जेएच 01 एफबी-5265) से गए थे। वे लोग मेला देखकर तेतरिया मोड़ के रास्ते वापस लौट रहे थे। इसी बीच इन लोगों ने तेतरिया मोड़ पर मछली की एक दुकान के सामने कार खड़ी कर दी और इसी बात को लेकर हुए विवाद में इतनी बड़ी घटना घट गई।
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची औ मामले को काबू में करने का प्रयास किया। घटना के बाद एसडीपीओ अमानुल्लाह खान व पुलिस की टीम ने घटना को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। इधर जिले के एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार घटनास्थल पर निगरानी कर रही है। वहीं जांच में तथ्यों को सामने लाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor