Home » झारखंड » राँची » ईडी के इंतजार की घड़ियां खत्म, मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को सीएम हाउस बुलाया

ईडी के इंतजार की घड़ियां खत्म, मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को सीएम हाउस बुलाया

रांची डेस्क : ईडी के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र भेजकर आठवें सम्मन का जवाब दे दिया है। सोमवार मुख्यमंत्री आवास का एक कर्मचारी पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा था। सूत्रों की माने तो पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने ईडी को 20 जनवरी को सीएम हाउस आकर पूछताछ करने को कहा है। हालांकि पत्र में और क्या लिखा है, इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने आठवां सम्मन भेजते हुए मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए जगह और समय बताने को कहा था।

ईडी भेज चुकी है अब तक आठ सम्मन

जमीन घोटाले के मामले को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ करना चाहती है। पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को सात बार सम्मन भेजा था। लेकिन सीएम पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे। सातवें सम्मन को ईडी ने आखिरी सम्मन बताते हुए मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए जगह और समय पूछा था। लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद उसका जवाब मुख्यमंत्री ने दिया था और ईडी पर मीडिया ट्रायल करने और दुर्भावना से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाया था। विगत् 13 जनवरी को ईडी ने एक बार फिर पत्र भेजा था। ईडी ने पीएमएलए की धारा 50 के तहत पत्र को आठवां सम्मन मानने को कहा था। ईडी ने इस पत्र के माध्यम से सीएम को 16 से 20 जनवरी तक अपना ब्यान दर्ज कराने को कहा था। ईडी ने इसके लिए दो दिनों के भीतर पूछताछ के लिए जगह व समय बताने को कहा था। आठवें सम्मन के जवाब में ही मुख्यमंत्री ने ईडी को 20 जनवरी को सीएम हाउस बुलाया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!