Home » झारखंड » राँची » रोजगार मेला सह पांकी युवा महोत्सव 21 जनवरी को होगा आयोजित : अक्षय

रोजगार मेला सह पांकी युवा महोत्सव 21 जनवरी को होगा आयोजित : अक्षय

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड मुख्यालय में आगामी 21 जनवरी को पांकी युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा महोत्सव के मौके पर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में पीडीएनयू फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को पांकी में ऐतिहासिक युवा महोत्सव सह रोजगार मेला का आयोजन पांकी के सिंचाई विभाग के मैदान में सुबह 10:00 बजे से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होंडा, टाटा, आस्क ऑटोमोटिव, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, एसआईएस सिक्युरिटी, एडिको इंडिया ग्रुप जैसी कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर पांकी आ रही हैं, जो क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मेला में पहुंच कर लाभ लेने की अपील की है।

नीचे दिए गए फोटो से लें कंपनी, रिक्त पद, आवश्यक योग्यता, वेतन अन्य जानकारी 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!