Home » झारखंड » चतरा » लातेहार : चार किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक कार भी हुआ जब्त

लातेहार : चार किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक कार भी हुआ जब्त

लातेहार डेस्क : जिले की पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध सफलता हाथ लगी है। जिले के बालूमाथ थाना की पुलिस ने चार किलो अफीम के साथ दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों में रांची के रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक स्थित अलकमर कॉलोनी निवासी शेख सद्दाम अली तथा चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के मुनेरवा राजगुरुवा निवासी मोहम्मद सनाउल्लाह शामिल हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर किए जा रहे चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर

इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद शनिवार की देर रात में थाना क्षेत्र के बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर स्थित झारखंड ढाबा के समीप तेतरीयाखाड़ पिकेट प्रभारी धीरज कुमार के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इस दौरान एक ब्रेजा कार (जेएच 02 बीसी-3986) को आता देखकर उसे रोका गया। कार को रोकने के उपरान्त एसडीपीओ दिलू लोहरा की उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से चार किलो अफीम बरामद किया गया है। अफीम बरामद होने के बाद मौके से शेख सद्दाम अली और मोहम्मद सनाउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया तथा कार को भी जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में कांड संख्या-5/24 दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। इस अभियान में एसडीपीओ दिलू लोहरा के साथ-साथ पिकेट प्रभारी धीरज कुमार, सैट-46 के सशस्त्र जवान शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!