नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखंड के कजरूकला में मंगलवार को श्रीरामनवमी पूजा महासमिति, पाण्डु विश्रामपुर पूर्वी क्षेत्र के तत्वाधान में संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में श्रीराम जानकी विवाह मंडप में बैठक हुई। बैठक का संचालन सचिव जवाहर पासवान ने किया। इसमें 30 पूजा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पांच सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को अभिजित मुहूर्त में श्रीरामजन्म स्थान अयोध्याधाम में नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भगृह में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर एक दिन पूर्व रविवार को क्षेत्र के सभी गांवों से विशाल शोभायात्रा व झांकियां निकाली जाएगी।अगले दिन सोमवार को कजरूकलां मेन रोड़ श्रीराम जानकी विवाह मंडप व महावीर मंदिर के सभागार में संगीतमय सुंदरकांड पाठ व श्री हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात् अपराह्न तीन बजे दिन से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सतीश कुमार, सत्यनारायण सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, मुन्ना ठाकुर, लालबिहारी पाल, यमुना भुइयां, देवानंद गिरी, डब्लू यादव, कवलधारी चंद्रवंशी, कंचन पासवान, नारद पाल, विजय पासवान व्यासजी, मालीकचंद यादव, बीरकेश चौधरी, जयकिशोर सिंह, विजय यादव, बबलू पाल, डॉ नंदू यादव सहित कई रामभक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor