राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र के लादी गांव निवासी एनपीएस लादी वादी के 50 वर्षीय सहायक अध्यापक रंजीत राम की एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ में सोमवार को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर प्रखंड के सहायक अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि मृतक चार दिन पहले अपने घर से हरिहरगंज बाजार आ रहे थे। इस दौरान रास्ता में गिर पड़े। प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के ज्येष्ठ पुत्र दीपक कुमार ने मुखाग्नि दी। प्रखंड के कई सहायक अध्यापकों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक प्रकट किया है। इनमें सहायक अध्यापक संघ प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, संजय सिंह, सुरेंद्र राम, जितेंद्र ठाकुर, उपेंद्र कुमार यादव, उमेश यादव, दीप नारायण मेहता, सिद्धि सिंह, मनोज सिंह, नारायण प्रजापति, राजेंद्र यादव, अशोक यादव, रामकुमार यादव, अरुण मेहता, अरविंद कुमार सहित कई शिक्षक शामिल है।
Author: Shahid Alam
Editor