गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : खान सुरक्षा निदेशालय रांची के तत्वाधान में छतरपुर माइंस क्षेत्र में 34वां खान सुरक्षा सप्ताह-2024 शुरू हुआ। डीजीएमएस, रांची आफताब आलम द्वारा महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी परिसर में सुरक्षा ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। खनन गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संस्कृति का पालन करने के लिए माइंस मैनेजर अमिताभ किशोर द्वारा सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। मौके पर डीजीएमएस आफताब आलम ने कहा कि इस उत्सव का मूल उद्देश्य खदान श्रमिकों के साथ-साथ अधिकारियों के बीच सुरक्षा के संस्कृति को बढ़ावा देना एवं विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है और बिना दुर्घटना सुरक्षित उत्पादन करना है। वहीं उपनिदेशक हनुमंत राव ने कहा कि पत्थर खदानों में हर साल वार्षिक खान सप्ताह मनाने का जो कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा-निर्देश पर किया जाता है, वह काफी सराहनीय है।
16 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक चलेगा 34वां खान सुरक्षा सप्ताह
माइंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि 34वां खान सुरक्षा सप्ताह 16 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक चलेगा। इसमें प्रत्येक दिन माइंस में विभिन्न प्रकार की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न पत्थर खदानों में मापदंडों के आकलन के लिए डीजीएमएस द्वारा टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर डीजीएमएस आफताब आलम, डिप्टी डायरेक्टर हनुमंत राव, ऐजाज अहमद, खान प्रबंधक अमिताभ किशोर, माइंस एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश तिवारी के अलावा माइंस संचालक रामाशीष सिंह, शैलेंद्र सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, विकास पाठक, अनिल सिंह, प्रवीण अग्रवाल, मुकेश सिंह सहित अन्य माइंस संचालक मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor